मुंबई। ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बॉस में भाग ले रहे निर्माता-निर्देशक साजिद खान के समर्थन में कड़ी हो गई हैं। राखी ने कहा, पूरी दुनिया एक तरफ हो जाए, फिर भी मैं अकेले साजिद खान का समर्थन इसीलिए करुंगी क्योंकि अभी तक उनका गुनाह जो है वह चार साल से साबित हुआ नहीं है। 4 साल का उनका करियर तबाह हो गया है, उन्होंने कोई फिल्म की नहीं है। वह एक अवसाद में था और जिसका कोई नहीं होता है उसका खुदा होता है यारो, खुदा ने मुझे बेकसूर लोगों का साथ देने के लिए भेजा है।
आगे राखी ने कहा, अगर कोई कसूरवार है तो कोर्ट है उसको देखने के लिए और कोर्ट के अलावा मैं भी हूं। किसी भी इंसान के साथ गलत नहीं होना चाहिए। जिन लड़कियों ने गलत आरोप लगाए हैं उनका एक बार आप बैकग्राउंड भी देखिए।
आपको बता दें कि कई अभिनेत्रियों और मॉडलों ने आगे आकर फिल्म निर्माता फराह खान के छोटे भाई साजिद के खिलाफ उनकी ताकत की स्थिति का फायदा उठाने के लिए आवाज उठाई थी। साथ ही साजिद पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लगाया गया है।