Sports

2023 का एशिया कप खेलने पाकिस्तान जा सकती है टीम इंडिया, लेकिन…..

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होना है। ऐसे में खबरें आ रहीं हैं एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार है। हालांकि अंतिम फैसला सरकार का रहेगा। अगर वहां से मंजूरी मिल जाती है तो 2008 के बाद भारत अगले साल पाकिस्तान का दौरा कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2023 में एशिया कप के लिए भारत की पाकिस्तान यात्रा निश्चित रूप से उस समय की सरकार की मंजूरी के अधीन होगी, लेकिन अभी, यह निश्चित रूप से बीसीसीआई के एजेंडे में है। पाकिस्तान को 2023 के दूसरे भाग में 50 ओवर के एशिया कप की मेजबानी करनी है, जिसके बाद विश्व कप भारत में होगा। एजीएम नोट के अनुसार, बीसीसीआई पाकिस्तान की यात्रा के लिए तैयार है।

राजनेतिक मसलों की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्वीपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली गई है। अब दो चिर-प्रतिद्वंदी टीमें बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देती है। अगर अगले साल एशिया कप के लिए सरकार भारतीय टीम का पाकिस्तान यात्रा करने की मंजूरी दे देती है तो निश्चित है दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आएंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH