City NewsRegional

केरल में झगड़े के बीच शख्स ने काट दी पत्नी की उंगलियां

कोट्टायम। एट्टूमान के पास कनक्करी में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे घरेलू झगड़े के बीच एक शख्स ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के दाहिने हाथ की तीन उंगलियां काट दी। पति प्रदीप कुमार द्वारा हमला किए जाने के बाद मंजू की नाक, होंठ, बाएं गाल, कान और गर्दन के पिछले हिस्से पर भी कांफी चोटें आईं। हमले में उसका बायां हाथ भी टूट गया। हमला उनकी 11 साल की बेटी के सामने हुआ था।

लड़ाई झगड़े कि आवाज सुनकर उसके पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो प्रदीप दोपहिया वाहन में सवार होकर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ मंजू को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। जहां अभी मंजू का इलाज चल रहा है। उसकी कटी हुई उंगलियों को फिर से लगाने के लिए एक सर्जरी की गई।

पुलिस ने बताया शुक्रवार सुबह दंपति के बीच विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट हो गई और उसने चाकू लेकर मंजू पर हमला कर दिया। उनकी बड़ी बेटी, जो नौवीं कक्षा में पढ़ रही है, स्कूल गई थी, जबकि छोटी बेटी, जो छठी कक्षा में पढ़ रही है, घर पर मौजूद थी। पुलिस ने आरोपी को दोपहर तक हिरासत में लिया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH