अलीगढ। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में आज सुबह एक इमारत की छत गिरने से चार लोग घायल हो गए । वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है ।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि “कमजोर इमारत के अंदर एक गोदाम था जहां कोई परिवार नहीं रहता था । जानकारी के अनुसार, घटना के समय चार लोग कुछ सामान बाहर निकालने के लिए अंदर गए थे । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उनकी हालत स्थिर है ।”
जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चिकित्सकों और दमकल की टीम ने पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया । बचाव अभियान में चार बुलडोजर, छह एम्बुलेंस, एक डॉक्टर, पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची । अभियान के द्वारा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या अभी कोई इमारत के अंदर मौजूद है ।
आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तरप्रदेश में कई हादसों की खबरें आ रही हैं । लगातार बारिश के कारण इमारतें कमजोर हो रही हैं जिससे छत गिरने पर लोगों की मौत हो रही है । इससे पहले अयोध्या में मकान ढहने से दो और अमरोहा में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी ।