City NewsUttar Pradesh

पानी के धोखे में केमिकल मिलाकर पी ली शराब, एक की मौत, दो गंभीर

बरेली। बरेली मीरगंज थाने के सामने फास्टफुड का स्टॉल लगाने वाले एक ही परिवार के तीन युवकों ने पानी के धोखे में दूध फाड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाला केमिकल मिलाकर शराब में पी लिया। कुछ ही देर बाद एक की मौत हो गई। 2 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है

कस्बे के मालीपुर में रहने वाले एक ही परिवार के वेद प्रकाश का थाना मीरगंज के सामने काफी पुराना फास्टफुड का स्टाल है। तीनो लोग रोज रात को स्टाल बंद करके वहीं बैठ कर साथ में शराब पीने के बाद घर लौटते थे।सामने ही पनीर बनाने वाली धर्मेंद्र यादव डेयरी की फ्रिज में एक पानी की बोतल रखवा देते थे ताकि रात को शराब पीते समय ठंडा पानी मिल सके।

बुधवार देर शाम तीनों ने स्टाल बंद करने के बाद किसी को डेयरी शॉप से पानी की बोतल लाने भेजा, लेकिन वह धोखे से पानी की बोतल की वजह दूध फाड़ने के लिए इस्तमाल होने वाले केमिकल की बोतल ले आया। तीनों ने केमिकल डालकर शराब पी ली कुछ ही देर में तीनों की हालत बिगड़ गई और उन्हें खून की उल्टियां होने लगी। आसपास के लोगों ने उनके परिजनों को सूचना देकर उन्हें भर्ती कराया जहां रविंद्र को मृत घोषित कर दिया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH