मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को डेंगू हो गया है जिसके चलते वो इस हफ्ते बिग बॉस को होस्ट नहीं कर सकेंगे। उनकी जगह करण जौहर ये शो होस्ट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो करण जौहर को खुद सलमान खान ने बिग बॉस 16 होस्ट करने के लिए मनाया है।सलमान ने खुद करण को कॉल किया था और उनसे रिक्वेस्ट की कि वो शो को होस्ट करें। करण सलमान को मना नहीं कर पाए, अब डायरेक्टर शो के कुछ एपिसोड में बतौर होस्ट नजर आएंगे।
पिछले दिनों ये जानकारी सामने आई थी कि इस हफ्ते सलमान खान नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह करण जौहर ले सकते हैं। अब ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को डेंगू हो गया है। वह आने वाले एपिसोड में नहीं दिखेंगे। अभिनेता जब तक ठीक होकर नहीं आ जाते करण जौहर ही होस्ट करेंगे। हालांकि अभी तक सलमान खान या मेकर्स की ओर से इस पर आधिकारिक रूप से जानकारी सामने नहीं आई है।
बिग बॉस 16 की बात करें इस सीजन में साजिद खान, अब्दु रोजिक, टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान सहित अन्य कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं।