अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी जिले में माछू नदी में रविवार शाम झूला पुल गिरने से अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। एनडीआरएफ ने अब तक 180 लोगों को बचाया है। पुलिस ने कहा कि सर्च ऑपरेशन अगले 24 घंटे तक जारी रहने की उम्मीद है। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मोरबी सस्पेंशन पुल की क्षमता 100 लोगों की है, लेकिन इस पर 400 से अधिक लोग पहुंच गए थे।
मोरबी पुल हादसे की वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग पुल पर कूदते और दौड़ते देखे गए। उनकी हरकतों के कारण केबल ब्रिज हिलता नजर आया। मोरबी नगरपालिका के प्रमुख जाला ने कहा, पुल को लेकर सरकारी निविदा निकाली गई थी। ओरेवा समूह को पुल खोलने से पहले इसके नवीनीकरण का विवरण देना था। गुणवत्ता की जांच भी करनी थी, लेकिन ओरेवा ग्रुप ने ऐसा नहीं किया। सरकार को इसके बारे में पता नहीं था।
गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने को कहा है। कांग्रेस ने मोरबी हादसे की जांच की मांग की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ब्रिज हादसे पर हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते, मामले की जांच HC के रिटायर्ड जजों से कराई जाए।