Entertainment

सलमान संग काम कर चुकी एक्ट्रेस रंभा की कार का हुआ एक्सीडेंट, बेटी की हालत गंभीर

मुंबई। ‘जुड़वा’, ‘घरवाली बाहरवाली’ ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस रंभा की कार का एक्सीडेंट हो गया है। रंभा ने खुद इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने एक्सीडेंट की फोटोज भी अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

फोटोज में एक्सीडेंट हुई कार की तस्वीर दिख रही हैं। इस एक्सीडेंट में रंभा की कार बुरी तरह डैमेज हो गई है और उनकी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

रंभा ने लिखा, ‘स्कूल से बच्चों को लेकर वापस आ रही थी तब ही चौराहे पर एक कार ने हमारी कार को टक्कर मार दी। कार में मैं, बच्चे और नैनी थीं। हम सभी को मामूली चोटें आई हैं लेकिन हम सुरक्षित हैं। मेरी छोटी बेटी साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। बुरा दिन और बुरा वक्त, प्लीज हमारे लिए दुआ करना। आपकी दुआएं बहुत मायने रखती हैं।’ रंभा के इस पोस्ट पर फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH