Entertainment

अपने जन्मदिन पर शाहरुख ने जारी किया ‘पठान’ का टीजर, धमाकेदार एक्शन सीन्स से है भरपूर

मुंबई। बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ का टीजर जारी कर दिया है। एक्शन से भरपूर इस टीजर में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की झलक देखने को मिल रही है। इस टीजर में ऐसे धमाकेदार एक्शन सीन्स हैं जिसे देखकर फैंस की आंखें भी फटी की फटी रह गई हैं।

‘पठान’ का टीजर जारी करते हुए शाहरुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया। इसमें लिखा था, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…पठान टीजर आउट। 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में देखें पठान हिंदी, तमिल और तेलुगू में। पठान का टीजर एक्शन और रोमांच से भरपूर है।

टीजर में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। वहीं, जॉन अब्राहम और किंग खान के बीच भी एक्शन देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री भी कमाल की लग रही है।

सोशल मीडिया पर फैंस टीजर को देख काफी एक्साइटेड हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। टीजर में किंग खान का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, उनका लंबे बाल वाला यह लुक ‘डॉन 2’ की भी याद दिला रहा है। फैंस फिल्म के जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH