Sports

टी 20 वर्ल्ड कप : टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को पांच रनों से हराया

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत ने बांग्लादेश को पांच रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो गया है। बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन जवाब में बांग्लादेशी टीम 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई और पांच रनों से ये मैच गंवा दिया।

इससे पहले इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 184 रन बनाए। जवाब में सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। उन्होंने महज 21 गेंदों में फिफ्टी लगा दी। दास की इस पारी ने टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया जब एडिलेड के स्टेडियम में बारिश ने दस्तक दी।

जब बारिश के कारण खेल रुका तब बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर में 66 रन था। बारिश के कारण लगभग 45 मिनट तक खेल रुका रहा। दोबार खेल शुरु होने के बाद DLS नियम के मुताबिक बांग्लादेश को नया टारगेट दिया गया। अब शाकिब अल हसन की टीम को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य दिया गया। यानी उसे अलग 9 ओवर में 85 रन की दरकार थी।

लिटन दास 27 गेंदों पर 60 रन बनाने के बाद केएल राहुल के डायरेक्ट हिट पर रन आउट हो गए। उनके पवेलियन लौटने के बाद बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर रुकने का हौंसला नहीं जुटा सका। कप्तान शाकिब अल हसन से लेकर नजमुल होसैन शंटो और यासिर अली तक, कोई भी बल्लेबाज बारिश के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। हालांकि आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए तस्कीन अहमद ने 15वें ओवर में बैक टू बैक सिक्स और फोर लगाकर रोमांच बढ़ाने की कोशिश जरूर की पर वह जीत से 5 रन दूर रह गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH