Sports

टी 20 वर्ल्ड कप: कल जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में कल टीम इंडिया जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। अगर ये मैच भारत जीत जाता है तो वो सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। टीम इंडिया जिम्बाब्वे को हलके में लेने के मूड में नहीं है। ये वही जिम्बाब्वे है जिसने पाकिस्तान को ग्रुप मुकाबले में हराया था। ऐसे में टीम इंडिया अपनी पूरी क्षमता के साथ इस मैच में उतरेगी।

भारत को पॉवरप्ले में शानदार शुरूआत की उम्मीद है जो टूर्नामेंट में उसे अब तक नहीं मिल पायी है। भारत को पॉवरप्ले में पाकिस्तान के खिलाफ 31/3, नीदरलैंड्स के खिलाफ 32/1, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33/2 और बांग्लादेश के खिलाफ 37/1 की शुरूआत ही मिल पायी है जो कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों की प्रतिष्ठा से न्याय नहीं करती है।

हालांकि रोहित ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक बनाया जबकि राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक बनाया लेकिन भारत को दोनों से एक बढ़िया साझेदारी की जरूरत होगी। विराट कोहली बल्ले से विस्फोटक रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव ने तब रन बनाये हैं जब भारत को जरूरत रही है। भारत मध्य क्रम में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक से भी योगदान चाहेगा। भारत की गेंदबाजी उसके लिए अब तक सर्वश्रेष्ठ रही है। केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच को छोड़कर। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नयी गेंद के साथ और डेथ ओवरों में खुद को साबित किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH