नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद इलेक्शन मोड में आये पीएम मोदी आज अपने गृहराज्य गुजरात के वलसाड जिले में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने गुजरात के लोगों से इस बार रिकॉर्ड तोड़ कर उनको जिताने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मैं वलसाड में अपने आदिवासी भाई बहनों का आशीर्वाद लेने आया हूं. इस बार आप लोग रिकॉर्ड तोड़ कर दिखाइए. गुजरात की जनता जनार्दन बीजेपी को ही चुनाव जिताएगी. उन्होंने कहा कि आप लोग राज्य में बार बार बीजेपी का संकल्प लें।
बीजेपी के एक पदाधिकारी के मुताबिक पीएम मोदी की रैली के बाद पीएम मोदी भावनगर में एक सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा है. बीजेपी के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पीएम वलसाड में रैली के बाद भावनगर जाएंगे. वहां वह एक सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लेंगे.