City NewsRegional

बिहार के कटिहार में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

पटना। बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को बाइक सवार दो हमलावरों ने एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान संजीव मिश्रा के रूप में हुई है। संजीव तेलता गांव के रहने वाले थे। वो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।

वह तेलता में अपने घर के बाहर बैठे थे तभी हमलावरों ने आकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उन्हें दो गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमले का कारण पुरानी रंजिश और संपत्ति का विवाद है।

मृतक संजीव मिश्रा बिहार-बंगाल के बॉर्डर के सुदूर इलाके में वर्षों से भाजपा की राजनीति करते आ रहे थे। इससे पहले भी विधान परिषद चुनाव के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया था और इसके बाद आज सुबह उनकी हथियारबंद अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH