लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने चोरी की, लेकिन सोने-चांदी की नहीं बल्कि सब्जियों की। रात करीब 12 बजे चोर सब्जी की दुकान पर पहुंचे और पांच बोरी (तीन कुंतल) आलू और एक कैरेट (पच्चीस किलो) टमाटर बोलेरो में रखकर फरार हो गए। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला पटेहरा कला पुलिस चौकी अंतर्गत सुगापाख खुर्द गांव में किशन कुमार के किराने की दुकान का बताया जा रहा है। किशन की दुकान के बाहर बोरी में आलू और टमाटर रखे हुए थे। रात के समय किशन अपनी दुकान बंद कर अपने घर में सो रहा था। इस दौरान करीब आधी रात को कुछ चोर बोलेरो से दुकान पर पहुंचे। फिर दुकान के बाहर रखे पांच बोरी आलू और एक कैरेट टमाटर बुलेरो में भर लिए और फरार हो गए। वायरल वीडियो 2 नवंबर का बताया जा रहा है।
दुकानदार किशन कुमार ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस द्वारा अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। बोलेरो सवार चोरों का फिलहाल पता नही लगाया जा सका है।