SportsTop News

T20 WC सेमीफाइनल में भारत की करारी शिकस्त , इंग्लैंड दस विकेट से जीता

एडिलेड। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए शानदार तरीके से फाइनल में प्रवेश किया। इस हार के साथ भारत का फाइनल खेलने का सपना एक बार फिर टूटा है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी फाइनल 2014 में खेला था, जहां श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड का सामना अब फाइनल में पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगा।

ओपनर्स ने नहीं दिखाया अग्रेशन

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय ओपनर्स ने एक बार फिर निराश किया। केएल राहुल जहां 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 या उससे कम था। पहले 6 ओवर में भारत ने मात्र 38 रन बनाए थे, वहीं इंग्लैंड ने पावरप्ले का जमकर फायदा उठाते हुए 63 रन जोड़े

गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाए

हार्दिक पांड्या की 63 और विराट कोहली की 50 रनों की पारी के दम पर भारत ने 168 रन बनाए थे। इस स्कोर को डिफेंड करते हुए भारतीय गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाए। ना भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य गेंदबाज पावरप्ले में विकेट निकाल पाए। ना ही अक्षर पटेल और आर अश्विन की जोड़ी भारत को कोई सफलता दिला पाई।

बटलर-हेल्स की धमाकेदार बल्लेबाजी

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर और ऐलेक्स हेल्स ने शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाजी की थी। फील्ड को खेलते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और भारतीय गेंदबाजों को विकेट का मौका नहीं दिया। जोस बटलर ने नाबाद 80 जबकि ऐलेक्स हेल्स ने नाबाद रहते हुए 86 रनों की पारी खेली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH