Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे।सीएम योगी ने यहां रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित आठ दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में 55 पेंटिंग लगायी गयी हैं, जिसे पीएम मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर दुबई में रहने वाले अकबर खान ने बनायी है।

प्रदर्शनी 11 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक खुली रहेगी। उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय आयुष, पोर्ट व वाटरवेज मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। ये पेंटिंग्स गुजरात में चाय बेचने से लेकर मोदी के विश्व नेता बनने तक तथा जीएसटी, नोट बंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठाने पर आधारित हैं। इसमें पीएम मोदी की उपलब्धियों और चुनौतियों को भी बखूबी दर्शाया गया है।

प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं को भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों से परिचित कराना है। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर यूपी के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH