Uttar Pradesh

प्रेम मंदिर में पांच हजार साधुओं को कराया गया भोज, दिए गए उपहार

वृन्दावन। जगद्गुरु कृपालु परिषद श्यामा श्याम धाम समिति के तत्वावधान में आयोजित वृन्दावन क्षेत्र के पांच हजार साधुओं को प्रेम मन्दिर में भोज के साथ उपहार दिए गए। साधू भोज कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगद्गुरु कृपालु परिषद की चेयरपर्सन डॉ विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि इन धार्मिक आयोजनों का मार्ग निर्माण उनके पिता जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ने किया। आज उनकी बनाई हुई संस्था उनके पथ पर चलकर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है।

इस अवसर जेकेपी श्यामाश्याम धाम समिति की अध्यक्षा डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं अनुजा डॉ कृष्णा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि बड़ी दीदी के दिशा निर्देशन में हमारी संस्था को ब्रजवासियों की सेवा से आंनद अनुभूति होती है। बृजवासी स्वयं भगवान के स्वरूप होते है और इनकी सेवा करने से अन्तःकरण शुध्द होता है।

इस अवसर पर प्रेम मन्दिर के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच हजार साधुओं को 15 प्रकार दैनिक वस्तुएं दक्षिणा के साथ प्रदान की गई। मंगलवार को प्रेम मन्दिर के प्रांगण में वृन्दावन क्षेत्र की चार हजार निराश्रित एवं विधवा महिलाओं को भोजन पैकेट व दक्षिणा के साथ 18 प्रकार की दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री से भरा बैग उपलब्ध कराया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH