Entertainment

पंजाबी ऐक्ट्रेस दलजीत कौर का निधन, ब्रेन ट्यूमर से थीं पीड़ित

मुंबई। पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर का गुरुवार को पंजाब के लुधियाना जिले में निधन हो गया। 69 साल की दलजीत कौर ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं। उनका पिछले काफी समय से इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। आखिरकार गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

उन्होंने कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है और उनकी गिनती सफल एक्ट्रेस में होती है। उनके निधन पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे सहित उनके फैन्स भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके चचेरे भाई हरिंदर सिंह खंगुरा ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

दलजीत कौर के निधन पर सिंगर मीका सिंह ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। दलजीत कौर को याद करते हुए सतीश शाह ने ट्विटर पर लिखा, “एक प्यारी दोस्त और बैचमेट दलजीत कौर, जो गुजरे जमाने की पंजाबी एक्ट्रेस थीं का इस महीने 17 तारीख को निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति मिले. एफटीआईआई 1976 बैच।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH