मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने सगाई कर ली है। सगाई कार्यक्रम में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल थे। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई मुंबई में ही की गई है। इस ग्रैंड पार्टी में आमिर खान की पूर्व पत्नियों और उनके करीबी दोस्तों के साथ कई लोगों ने शिरकत की। आमिर खान के अलावा इस पार्टी में सबकी नजर उनकी दोनों पूर्व पत्नियों रीता दत्ता और किरण राव पर रही। इनके साथ ही आमिर खान की मां जीनत हुसैन भी व्हील चेयर पर अपनी पोती को आशीर्वाद देने पहुंचीं।
आयरा ने अपनी सगाई में अपने लुक से सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने इस मौके पर रेड ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। यह उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। वहीं नुपुर काले रंग के सूट और बो टाई में काफी डेशिंग लग रहे थे। खान परिवार के इन सदस्यों के साथ इस पार्टी में आमिर के भांजे व एक्टर इमरान खान भी नजर आए। इसके साथ आमिर के सबसे करीबी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी अपनी पत्नी सुनीता के साथ इस पार्टी में शामिल हुए।