मुंबई। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया है। रिलीज के महज चार दिनों के अंदर ही फिल्म ने छप्पड़फाड़ कमाई कर ली है।
‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के चौथे दिन 11.87 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है । इसके साथ ही वीकेंड पर इसका टोटल कलेक्शन 75.64 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 45 से 50 करोड़ के बीच का बिजनेस कर सकती है। सभी अनुमानों के पीछे छोड़ते हुए इसने बम्पर कमाई कर डाली है।
पहले दिन फिल्म की कमाई 14.5 करोड़ के आसपास रही। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 21.59 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन यानी रविवार को तो फिल्म के कलेक्शन ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए।
आपको बता दें कि ‘दृश्यम 2’ साल 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ की अगली कड़ी है। जब से ‘दृश्यम 2’ का ट्रेलर आया था लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 2 अक्टूबर के रहस्य को जानने के लिए सभी बेताब हैं। फिल्म को फैन्स और क्रिटिक द्वारा काफी सराहा जा रहा है।