Uncategorized

श्रद्धा वाकर को 2020 में ही था अपनी हत्या का अंदेशा, पुलिस को लिखा था शिकायती पत्र

नई दिल्ली। श्रद्धा वाकर हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब श्रद्धा का का एक शिकायती पत्र वायरल हो रहा है जो उसने 23 नवंबर 2020 पुलिस को लिखा था। पत्र में उसने लिखा था कि आफताब उसे टुकड़े-टुकड़े करके फेंकने की धमकी देता है।

पुलिस को श्रद्धा की ओर से दिया गया शिकायती पत्र 23 नवंबर 2020 का बताया जा रहा है। इस दौरान श्रद्धा ने अपने दोस्त करण को व्हाट्सएप पर अपने साथ मारपीट के बाद चेहरे पर आई चोट की तस्वीर शेयर की थी। इस दौरान श्रद्धा को इलाज के लिए एक अस्पताल में एक हफ्ते के लिए भर्ती भी कराया गया था।पुलिस को दी गई शिकायत पत्र में श्रद्धा ने लिखा कि आज आफताब ने मुझे मारने की कोशिश की और वह मुझे डराता है और कहता है कि वह मुझे मार डालेगा, मुझे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा। छह महीने हो गए हैं, वह लगातार मेरी पिटाई कर रहा है, लेकिन मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है कि मैं अपना बचाव कर सकूं।

बता दें कि शिकायत पत्र के बाद भी श्रद्धा आफताब से अलग नहीं हुई और उसके साथ ही रहती थी। बता दें कि दोनों की मुलाकात एक डेटिंग एप पर हुई थी। 2019 में दोनों रिलेशनशीप में आ गए थे। 2020 में पुलिस को लिखे गए शिकायती पत्र के बाद भी वे एक साथ रहे और इस साल मई में मुंबई से दिल्ली आ गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH