International

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का आरोप, इमरान ने भारत से गिफ्ट में मिला गोल्ड मेडल बेच खाया

FILE - Former Pakistan's Prime Minister Imran Khan speaks during a news conference in Islamabad on April 23, 2022. Pakistan's elections commission on Friday, Oct. 21, 2022 disqualified former Prime Minister Imran Khan on charges of concealing assets, a move likely to deepen lingering political turmoil in the impoverished country. (AP Photo/Rahmat Gul, File)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इमरान खान ने भारत से मिले गोल्ड मेडल को बेच दिया है। यह मेडल इमरान खान को तब मिला था जब वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा हुआ करते थे। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारत में गोल्ड मेडल मिला था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बताया क‍ि उन्‍हें इस बारे में एक कार्यक्रम में बताया गया क‍ि PTI अध्‍यक्ष ने भारत से मिले गोल्‍ड मेडल को बेच दिया था।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान पर तोहफों को बेचे जाने का आरोप लगाया गया हो। इससे पहले उन्हें तोहफे में मिली एक बेशकीमती हाथ घड़ी बेचे जाने के भी आरोप लगे हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों एक मशहूर कारोबारी ने बताया कि उसने इमरान खान की पत्नी की दोस्त से बेहद सस्ती कीमत में घड़ी खरीदी। यह खड़ी इमरान खान को सऊदी क्राउन प्रिंस ने दी थी।

एक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान को प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सामूहिक रूप से लाखों डॉलर के 89 उपहार मिले। इनमें से 43 को उन्होंने बिना किसी भुगतान के अपने पास रख लिया। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पीएम को उपहार के रूप में अरब देश से दो बेशकीमती हीरे की अंगूठी मिली थी। अंगूठियों की कीमत 0.23 मिलियन रुपये है और खान ने उनके लिए केवल 50 प्रतिशत रियायती मूल्य का भुगतान किया है, यानी 0.15 मिलियन रुपये। पूर्व प्रधानमंत्री ने एक अंगूठी के लिए 40,500 रुपये और दूसरी के लिए 74,700 रुपये चुकाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH