नवादा। बिहार के नवादा जिले के एक गांव की पंचायत का अजीबोगरीब फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है। पंचायत ने रेप के आरोपी को पुलिस के हवाले करने की जगह उसे उठक-बैठक कराकर छोड़ दिया है। फैसला बकायदा लोगों की भीड़ जुटाकर पंचायत में किया गया। फैसले के वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी पंचायत के लोगों के सामने उठक-बैठक कर रहा है। फिर उसे जाने के लिए कह दिया जाता है। घटना नवादा जिले अकबरपुर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने गांव की 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। मामला सार्वजनिक होने के बाद पंचायत ने आरोपी को तलब किया। आरोपी को पुलिस के हवाले करने की जगह पंचायत ने फैसला दिया कि सबके सामने, वो 5 बार उठक-बैठक करे।
आरोपी ने उठक-बैठक कर दिया और आरोप से बरी होकर वहां से चला गया। किसी ने पंचायत के फरमान और सजा की प्रक्रिया का वीडियो बना लिया। महज 14 सेकेंड के इस वीडियो में आरोपित उठक-बैठक करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो भेजने वाले शख्स का कहना है कि घटना बड़ी है लेकिन जुर्म के अनुसार सजा बहुत छोटी है।