NationalTop News

आम आदमी पार्टी का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी रच रही केजरीवाल को जान से मारने की साजिश

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी ने गुजरात और और एमसीडी चुनाव में हार के डर के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रची है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी का ये भी आरोप है कि इस साजिश में मनोज तिवारी शामिल हैं।

सिसोदिया ने कहा, लेकिन आम आदमी पार्टी इस तरह की ओछी राजनीति से नहीं डरती। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने पुलिस आयुक्त को आरोपों का संज्ञान लेने का निर्देश दिया।

सूत्रों ने कहा, “उपराज्यपाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप नेताओं के ट्वीट और बयानों पर ध्यान दिया है और पुलिस आयुक्त से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस तरह की घटना नहीं हो।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH