Entertainment

सेना का मजाक उड़ाने पर ऋचा चड्ढा को अक्षय के बाद के के मेनन ने घेरा, कही ये बात

मुंबई। गलवान को लेकर किए गए विवादित ट्वीट को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को हर ओर से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उनका विरोध कर ही रहे हैं तो वहीं अब बॉलीवुड से भी ऋचा चड्ढा के खिलाफ आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि वह ऋचा के ट्वीट को देखकर ‘आहत’ हैं। उन्होंने ऋचा के अब डिलीट हो चुके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और निराशा जताई।

अब इसे लेकर ऋचा का विरोध करने वालों में एक्टर के के मेनन का नाम भी शामिल हो गया है. के के ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, “हमारे बहादुर पुरुषों और महिलाओं ने वर्दी में हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी! कम से कम हम इतना तो कर ही सकते हैं कि ऐसी वीरता के प्रति अपने हृदय में प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता देखें! #जय हिन्द! वंदे मातरम !!”

हालांकि मामला बिगड़ता देख ऋचा चड्ढा ने अपने इस ट्वीट को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद भी ये मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH