NationalTop News

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

नई दिल्ली। बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। ये ड्रोन भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। तभी सीमा पर मुस्तैदी से तैनात जवानों की नजर इसपर पड़ गई।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 25 नवंबर को शाम 7.45 बजे बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर के दाओके गांव में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी। घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी में ड्रोन नीचे आ गिरा।

बीएसएफ के मुताबिक इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी ली गई, जहां गोलीबारी में नीचे गिरे चीनी ड्रोन क्वाड-कॉप्टर 300 (ड्रोन) को बरामद किया गया।घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले महीने से अब तक 5 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन को पंजाब में इसी तरह बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH