City NewsUttar Pradesh

महिला टीचर को छात्रों ने कहा आई लव यू, अक्सर करते हैं छेड़खानी

मेरठ। एक समय था, जब टीचर से छात्र डरते थे, लेकिन अब टीचर छात्रों से डरने लगे। हद तो तब हो गई, जब स्कूली छात्र क्लास और स्कूल कैम्पस में महिला टीचर को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर उन्हें I love you कहते नजर आ रहे हैं।

मामला उप्र के मेरठ के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज का है जहां से छात्रों का टीचर को आई लव यू बोलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले टीचर ने इग्नोर किया, लेकिन उनकी बढ़ती हरकतों से परेशान होकर महिला टीचर ने स्कूल मैनेजमेंट और पुलिस में शिकायत की है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना किठौर के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज के स्टूडेंटस ने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को तार-तार कर दिया। वायरल वीडियो में छात्रों का एक ग्रुप कॉलेज में पढ़ाने वाली टीचर से प्यार का इज़हार कर रहा है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अमन, कैफ और अतश ने टीचर को आई लव यू बोलते हुए वीडियो बना लिया और फिर उसको वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में बिना किसी डर के ये छात्र अपनी टीचर के लिए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, टीचर को आई लव यू बोल रहे हैं और पूरी क्लास हंस रही है। महिला टीचर की शिकायत पर किठौर थाना पुलिस को सभी नामजद आरोपी छात्रों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH