मुंबई। 18 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर ‘दृश्यम 2’ पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और कमाई के नए-नए कीर्तिमान बना रही है।
अभिषेक पाठक की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसके बाद शनिवार को ये आंकड़ा बढ़कर 21.59 करोड़ के पास पहुंच गया। जैसा की उम्मीद थी तीसरे दिन फिल्म को संडे का पूरा फायदा मिला और इसकी कमाई पहुंच गई 27.17 करोड़ का पास।
हालांकि पहले सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और इसने सिर्फ 11.87 करोड़ रुपये ही कमाए। मंगलवार को फिल्म ने 10.48 करोड़ कमाए, तो छठे और सातवें दिन फिल्म ने 9.5 और 8.62 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे शुक्रवार को ‘दृश्यम 2’ का कलेक्शन रहा 7.87 करोड़ रुपये। तो वहीं शनिवार को इसने अपनी कमाई को दोगुना करते हुए 14.5 करोड़ रुपये झटक लिए।
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ का कलेक्शन दूसरे रविवार 18 से 20 करोड़ के बीच रहा है। इस तरह इसका टोटल कलेक्शन 144.58 से 146.58 करोड़ के बीच पहुंच गया है। इसके साथ ही ‘दृश्यम 2’ 200 करोड़ कमाने की रेस में भी शामिल हो गई है।