मुंबई। गोवा में हुए IFFI ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ इवेंट में इजरायली फिल्ममेकर Nadav Lapid ने फिल्म ‘The Kashmir Files’ को लेकर ऐसी टिप्पणी की है जिसका भारत में काफी विरोध हो रहा है। Nadav Lapid ने ईवेंट में फिल्म को वल्गर प्रोपोगैंडा बताते हुए कहा कि हम सभी ‘द कश्मीर फाइल्स’ से परेशान और स्तब्ध थे। यह हमें एक प्रचार, अश्लील फिल्म की तरह लगा, जो इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए अनुपयुक्त है।
‘The Kashmir Files’ में मुख्य किरदार निभा चुके अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘झूठ की ऊंचाई चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो.. सच के मुकाबले वह हमेशा छोटा होता है.’ हाल ही में अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में बोलते हुए कहा था कि इसने दुनिया भर के लोगों को 1990 के दशक में कश्मीरी पंडित समुदाय के साथ हुई त्रासदी के बारे में जागरुक किया है।
वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा, ‘#Israeli फिल्म निर्माता #NadavLapid ने #KashmirFiles को एक अश्लील फिल्म कहकर आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का मजाक बनाया है। उन्होंने भाजपा सरकार की नाक के नीचे 7 लाख कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है। यह #IFFIGoa2022 की विश्वसनीयता के लिए एक बड़ा झटका है। शर्म।’
आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस साल 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में 1990 के दशक में हिंदू पलायन और कश्मीरी पंडितों की हत्याओं की कहानी दिखाई गई थी। यह फिल्म 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है।