National

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को कहा रावण, बीजेपी का चढ़ा पारा

नई दिल्ली। गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। अब खड़गे ने हद पार करते हुए पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी।

अहमदाबाद के बेहरामपुरा में एक जनसभा में खड़गे ने हर चुनाव के लिए मोदी पर बहुत अधिक भरोसा करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा “हम आपका (मोदी का) चेहरा निगम चुनाव, एमएलए चुनाव या सांसद चुनाव, हर जगह देखते है। क्या आपके पास रावण की तरह 100 सिर हैं? अब उनके इस बयान से बीजेपी का पारा भी चढ़ गया है।

खड़गे ने आगे कहा, “मैं देख रहा हूं कि पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगा जाता है, चाहे वह नगर पालिका चुनाव हो, निगम चुनाव (या विधानसभा चुनाव)…उम्मीदवार के नाम पर वोट मांगें…क्या मोदी नगर पालिका में आकर काम करेंगे? क्या वह आपकी जरूरत के समय आपकी मदद करने वाले हैं?

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुजरात चुनाव की गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने अपने शब्दों पर नियंत्रण खो दिया और पीएम मोदी को ‘रावण’ कहा। कांग्रेस लगातार गुजरात और उसके बेटे का अपमान कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH