लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में मतदान जारी है। इस बीच मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार डिंपल यादव ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। डिंपल यादव ने आरोप लगाया है कि उनके वोटरों को डराया जा रहा है।
वहीं मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि मुझे नहीं पता मतदान शुरू होने के साथ से ही प्रशासन किसके इशारे पर काम कर रहा है। पता नहीं पुलिस को क्या ब्रीफिंग की गई है। सुबह से लगातार शिकायतें आई हैं और यह शिकायतें सिर्फ मैनपुरी लोकसभा सीट से नहीं बल्कि दूसरी सीट से भी आ रही हैं।
अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी के बाद रामपुर से भी वोटरों को डराने की खबर आ रही है। रामपुर में तो उम्मीदवारों को धरने पर बैठना पड़ा। वहीं अखिलेश यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा, ”मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी की अच्छी जीत होगी। 2024 की भी शुरूआत होगी लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि नेताजी इस क्षेत्र में काम करते रहे हैं। यह नेताजी का क्षेत्र रहा है, नेताजी को याद करके लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं।”