NationalTop News

गुजरात विस चुनाव : दूसरे चरण का मतदान खत्म, 58.68 फीसदी हुई वोटिंग

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान शाम पांच बजे खत्म हो गया। जानकारी के अनुसार, गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में पांच बजे तक 58.68 फीसदी वोटिंग हुई है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव की 93 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान हुआ, जबकि 11 बजे तक 19.17 फीसद लोगों ने अपने मताधितकार का इस्तेमाल किया। वहीं, 1 बजे तक 34.74 फीसद मतदान हुआ और 3 बजे तक 50.51 फीसद मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक राज्य में 58.68 फीसद मतदान हुआ।

बता दें कि दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण सीट भी शामिल है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH