नई दिल्ली। मोदी की हत्या की बात कहने वाले मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मंगलवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पटेरिया अपने गृहनगर दमोह में थे। पुलिस ने यहीं से उन्हें गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस के कई बड़े आला अधिकारी मौजूद रहे। इनमें पन्ना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी पवई, टीआई पवई, अमानगंज, सिमरिया, सहित हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह एवं हटा का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
आपको बता दें कि पटेरिया ने 11 दिसंबर को एक सभा में कहा था कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो। ‘उनके इस बयान पर भाजपा हमलावर हो गई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पटेरिया पर FIR के निर्देश दे दिए।
पटेरिया ने अपने बयान पर सोमवार की रात को माफी भी मांग ली थी। इससे पहले पटेरिया ने कहा था- ‘मैं गांधी को मानने वाले हूं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता। मेरा VIDEO गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।