पटना। बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 53 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इस बीच इस पूरी घटना पर सीएम योगी का भी बयान सामने आया है। नीतीश ने कहा कि शराब पीकर मरने वालों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जहरीली शराब पीकर मरने वालों से कोई ‘सिम्पैथी’ नहीं है। मुख्यमंत्री ने फिर कहा कि जो जहरीली शराब पीएगा, वह मरेगा ही. बिहार विधानसभा और विधान परिषद में सारण जिले में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद सदन में हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहा है।
इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू है, ऐसे में शराब पीकर मरने वालों को किसी तरह की मदद दी जाए, यह हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अगर कोई शराब पीएगा और गड़बड़ पीएगा तो मरेगा ही। उन्होंने कहा कि अगर कोई शराब पीकर मर जाता है, तो उसके प्रति हमदर्दी नहीं रखनी चाहिए. लोगों को शराब पीने से मना करना चाहिए. यह गंदी चीज है. उन्होनें कहा कि सभी लोगों का यह फैसला है।