Uncategorized

‘पठान’ विवाद पर आया शाहरुख का बयान, कहा- हम हर हाल में पॉजिटिव रहेंगे

मुंबई। शाहरुख खान और दीपिका पादूकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालंकि इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले ही इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल मेकर्स ने अभी तक सिर्फ फिल्म का एक गाना ‘बेशरम रंग’ आउट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ‘#BoycottPathaan’ ट्रेंड करना शुरू कर दिया।

इसी बीच शाहरुख खान गुरुवार को कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे। जहां उन्होंने ट्रोलर को लेकर कड़ी बात कही है। शाहरुख खान ने कहा है कि कुछ भी हो जाए, हम जैसे लोग हर हाल में पॉजिटिव यानी साकारात्मक रहेंगे। शाहरुख खान के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि उन्हें ट्रोलिंग से कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है।

28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के उद्घाटन पर शाहरुख खान ने कहा, “एक वक्त था, जब हम मिल नहीं पाए. लेकिन दुनिया अब नॉर्मल होती जा रही है. हम सब खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं। मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं और तुम और दुनिया में सभी सकारात्मक लोग जीवित हैं।

बता दें, देश में अलग-अलग जगह इस गाने को लेकर प्रर्दशन हो रहा है। लोगो का कहना है कि इस गाने से उनकी भावनाएं आहत हो रही है। एक तरह हिंदी पक्ष सॉन्ग में एक दीपिका के नारंगी आउटफिट को लेकर विवाद कर रहे हैं तो मुस्लिम पक्ष फिल्म के नाम को लेकर विरोध कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH