Top NewsUttar Pradesh

बरेली: पुलिस चौकी में घुसकर गोली चलाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

बरेली। शुक्रवार रात बरेली जिले की नकटिया पुलिस चौकी में घुसकर गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इस फायरिंग में एक सिपाही को गोली लगी थी, जिसकी अब हालात स्थिर बताई जा रही है।

बरेली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों को घटना के 10 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बरेली पुलिस ने ट्वीट किया, “जनपद बरेली अन्तर्गत चौकी नकटिया में फायरिंग करने वाले दोनो अपराधियों को मुठभेड़ में पुलिस द्वारा 10 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा पर आघात करने के दुष्प्रयासों पर क़ानूनन करारा प्रहार होगा।”

गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंचे SSP अभिषेक चौरसिया ने बताया, सिपाही ने जब नशे में धुत युवक को टोका, तो आरोपी ने अवैध हथियार से गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि गोली चौकी में रखी लोहे की अलमारी में लगी और उससे टकराकर सिपाही की पीठ में जा लगी, फ़िलहाल अब हालात ठीक है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH