लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। बुलंदशहर में एक रात में दो थाना क्षेत्रो में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पहली मुठभेड़ बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर इलाके में हुई है। पुलिस को यहां दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहा, कारतूस और एक लाख 5 हजार रुपये बरामद किये है। वहीं, दूसरी तरफ खुर्जा के अगवाल पर हो रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वांछित बदमाश दीपक को रोकने का प्रयास किया था। तुरंत ही बदमाश ने बचाव के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है।