नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां सवारियों से भरी एक बस आगे चल रहे कंटेनर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 10 से 15 लोग घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसे दनकौर क्षेत्र में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने हुआ है।
बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी बस आगे चल रही कंटेनर के अचानक रुकने से उससे टकरा गई और रेलिंग तोड़कर 15 से 20 फुट नीचे गिर गई। पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर यात्री बस कंटेनर के पीछे थी।
कंटेनर के अचालक रुकने के कारण व अधिक कोहरा होने के कारण बस पीछे से टकराकर रेलिंग से नीचे चली गई। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। इनमें से 10-15 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। एक व्यक्ति की अस्पताल उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कई यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है।