Entertainment

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट में पेश हुईं जैकलीन फर्नांडीज, सुकेश चंद्रशेखर संग हुआ आमना-सामना

नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आज एक बार फिर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। कोर्ट में पहली बार सुकेश चंद्रशेखर संग एक्ट्रेस का आमना-सामना भी हुआ। कोर्ट में सुनवाई जारी है। दोनों से लगातार पूछताछ हो रही है।

इससे पहले 12 दिसंबर को भी विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की कोर्ट में मामले को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद सुनवाई 20 दिसंबर के लिए टाल दी गई थी।

जबरनवसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है। उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है। इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं। ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी के तौर पर नामजद किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH