National

BSF ने अमृतसर सीमा पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, इलाके में तलाशी अभियान जारी

नई दिल्ली। बीएसएफ ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत को बेनकाब किया है। दरअसल बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन मंगलवार शाम करीब 7:20 बजे भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था और बुधवार सुबह सैनिकों ने भारोपाल में सीमा चौकी से करीब 20 मीटर की दूरी पर पाकिस्तान की तरफ गिरा हुआ ड्रोन देखा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन को देखने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर जाने लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद वह पाकिस्तानी बॉर्डर के अंदर गिर गया। ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद बीएसएफ के जवान इलाके के आसपास तलाशी अभियान चला रहे हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत से अब तक भारत-पाकिस्तान सीमा पर 220 ड्रोन देखे जा चुके हैं।

पंजाब के फाजिल्का जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने करीब 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। घने कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH