City NewsTop NewsUttar Pradeshलखनऊ

बढ़ती ठण्ड को देखते हुए लखनऊ में बदला स्कूलों का समय, 10 बजे से हुई टाइमिंग

लखनऊ। बढ़ती ठण्ड को देखते हुए प्रशासन ने लखनऊ में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सभी स्कूलों की समय सारणी में बदलाव के निर्देश जारी किए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक लखनऊ के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्ता, मान्यता प्राप्त व समस्त बोर्ड के स्कूलों का संचालन 21 दिसंबर से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। सभी स्कूल नई समय सारणी के मुताबिक 31 दिसंबर तक चलेंगे। जिला प्रशासन के इस फैसले से छोटे-छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिलेगी।

बढती हुई ठंड को देखते हुए लखनऊ ही नहीं गाजियाबाद और उन्नाव में भी स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है. जहां गाजियाबाद में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को सुबह नौ बजे से खोलने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्नाव के डीएम ने भी बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया है. उन्नाव में सभी सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH