National

बीएसएफ को बड़ी कामयाबी, अमृतसर बॉर्डर पर मार गिराया चीन में बना ड्रोन

अमृतसर। पंजाब में बीएसएफ ने सीमा पार से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि ड्रोन चीन में बना था। बीएसएफ, बीओपी राजाताल के सेकंड इन कमांड अनंत ने कहा, ‘रविवार शाम करीब 7.40 बजे अमृतसर के राजाताल में एक ड्रोन जब्त किया गया। हमने इसे बाड़ के पास पाया, यह एक कैमरा वाला क्वाडकॉप्टर है। यह मेड इन चाइना है, हमने ड्रोन पर फायर किया और आखिरकार इसे बरामद कर लिया। इलाके में अभी भी तलाशी चल रही है।’

बीएसएफ ने कहा कि जवानों ने अमृतसर जिले में 25 दिसंबर को शाम करीब 7.40 बजे एक उड़ने वाला ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पाया। ड्रोन राजाताल गांव, अमृतसर के पास गिरा और बाद में जवानों ने इसे खेतों से बरामद किया।

बता दें कि बॉर्डर पार से भारत में आतंक फैलाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी की वजह से ये साजिशें नाकाम हो जाती हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें ड्रग्स और हथियारों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH