नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 157 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक की मौत की खबर है। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 157 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति मौत की खबर है। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 296 नए मामले सामने आए थे। जबकि 2 लोगों की जान गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 39 की कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (26 December 2022) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 157 नए केस सामने आए। इस दौरान 161 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 3 हजार 421 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 17 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 459 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 342 पहुंच गई है।