लखनऊ। यूपी में निकाय चुनाव से ठीक पहले सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस तबादले के बाद बरेली और कानपुर जोन के एडीजी की जिम्मेदारी अब पीसी मीणा और आलोक सिंह को दी गई है। आईपीएस अधिकारी पीयूष आनंद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी बनाया गया है। इससे पहले वो जीआरपी में एडीजी के पद पर थे।
वहीं आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश को पुलिस महानिदेश कार्यलाय में एडीजी की जिम्मेदारी मिली है। जबकि इससे पहले वे प्रयागराज जोन के एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं आलोक सिंह को कानपुर जोन का नया एडीजी बनाया गया है, जबकि इससे पहले वे पुलिस महानिदेश कार्यालय में एडीजी के ही पद पर थे।
आईपीएस अधिकारी राज कुमार को लॉजिसटिक्स विभाग में एडीजी बनाया गया है। इससे पहले उनके पास बरेली जोन के एडीजी की जिम्मेदारी थी। वहीं भानु भास्कर को प्रयागराज जोन के एडीजी की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले उनके पास कानपुर जोन के एडीजी की जिम्मेदारी थी। आईपीएस ए सतीश गणेश को जीआरपी का नया एडीजी बनाया गया है। इससे पहले पुलिस महानिदेश कार्यालय में एडीजी के पद पर तैनात थे।