नई दिल्ली। नए साल के आगमन में बस कुछ ही दिन शेष हैं। हर किसी की चाहत होती है आने वाला समय अच्छे से बीते और उसके जीवन में किसी भी तरह की परेशानी न हो। मां लक्ष्मी की कृपा से धन धान्य की बढ़ोतरी हो। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन-ऐश्वर्य, वैभव की देवी माना जाता है।
माना जाता है कि मां लक्ष्मी को मनाना जितना ही आसान है। वह उतने ही जल्दी रुष्ट भी हो जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी को विभिन्न उपायों के द्वारा प्रसन्न किया जा सकता है। इसके साथ ही जब भक्तों के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है या फिर होने वाली होती है, तो इसके संकेत कुछ समय पहले से ही मिलने लगते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में, जो घर में मां लक्ष्मी के आगमन के संकेत देते हैं।
नए साल में मां लक्ष्मी के आने के संकेत
हथेली में खुजली
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली में खुजली भी मां लक्ष्मी के आने या फिर धन हानि का संकेत देते हैं। अगर किसी स्त्री के बाएं हाथ और पुरुष के दाएं हाथ में खुजली हो रही है, तो इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी की कृपा से जल्द ही धन की प्राप्ति होने वाली है।
घर में काली चींटियों का निकलना
अगर आपके घर के मुख्य द्वार से काली चीटियां झुंड में निकलती है, तो यह काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि यह मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है।
सपने में सोना दिखना
अगर सपने में सोने से बनी ज्वैलरी देखते हैं, तो इसका मतलब है कि धन लाभ होने वाला है।
सुबह झाड़ू लगाते देखना
नए साल में सुबह उठते ही घर में किसी को या फिर घर से निकलते ही बाहर किसी को झाड़ू लगाते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी की कृपा से पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा।
घर में चिड़िया का घोंसला
घर में कबूतर का घोंसला बनाना अशुभ माना जाता है लेकिन अगर कोई अन्य चिड़िया आपके घर में घोंसला बना लेती हैं, तो समझ लें कि मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी की सटीकता या सत्यता का हमारा दावा नहीं है। संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।