Uttarakhand

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर को सम्मानित करेंगे डीजीपी

नई दिल्ली। 30 दिसंबर की सुबह एक भयानक एक्सीडेंट में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि ऋषभ पंत की कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस हादसे में पंत को गंभीर चोटें आईं लेकिन उनकी जान बच गई। ऋषभ पंत के साथ हुए इस भयावह हादसे में उनकी जान बचाने में दो हीरोज का भी हाथ रहा। ये हीरो थे हरियाणा रोडवेड के ड्राइवर और कंडक्टर।

अब सड़क दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की मदद करने वालों को डीजीपी अशोक कुमार सम्मानित करेंगे। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने यह घोषणा की है कि दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की गुड सेमेरिटन स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH