श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंक के खिलाफ एक बार फिर बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जहां जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम स्थित हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर आमिर खान के घर पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकी कमांडर आमिर का यह घर सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था। आमिर का पूरा नाम गुलाम नबी खान है। इससे पहले प्रशासन ने पुलावामा ने भी ऐसी ही कार्रवाई की थी। जहां जैश के आतंकी आशिक अहमद नेंगरू के घर पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया था।
बीते बुधवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू के सिधरा इलाके में चार आतंकियों को मार गिराया था। ये चारो आतंकी सीमा पार कर इलाके में घुसे थे। जिनका मकसद नए साल और 26 जनवरी पर घाटी में दहशत फैलाना था। आतंकी ट्रक के जरिए सीमा में दाखिल हुए थे। जिन्हें शक होने पर सुरक्षाबलों ने रोकने का प्रयास किया। हथियार और गोला बारूद से लैस आतंकियों ने रुकने के बजाय जवानों पर ही गोलाबारी शुरू कर दी। इसी के जवाब में सुरक्षाबलों ने चारों को मार गिराया। मारे गए चारों आतंकियों की पहचान पाकिस्तानियों के रूप में की गई थी।