Regional

अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आज से शुरू हुआ 8वां फ्लावर शो

अहमदाबाद। अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर 8वां फ्लावर शो आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज इसका उद्घाटन किया। सरदार ब्रिज से एलिसब्रिज तक तैयार रिवर फ्रंट में यह शो 19 जनवरी तक चलेगा। फ्लावर शो आपको कई तरफ की खूबसूरत चीजें और मूर्तियां देखने को मिलेगी. इसमें G20 थीम से संबंधित मूर्तियां और लेख भी होंगे. इसमें ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ थीम पर आधारित मूर्तियां भी होंगी.

इसमें सेल्फी पॉइंट और 200 फीट लंबी रंगीन हरी दीवार होगी. इसमें फ्लावर लव गेट, फ्लावर फॉल पॉट, फ्लावर ट्री और विभिन्न रंगों के फूलों की मूर्तियां होंगी. इसमें विभिन्न आकारों के फूलों की मीनारों और गेंदों के साथ डॉलफिन की मूर्तियां, जीवन विषय पर आधारित मूर्तियां, सब्जियों और फलों की मूर्तियां, संजीवनी पर्वत, धन्वंतरि भगवान और चरक ऋषि के साथ हनुमानजी की मूर्तियां भी होंगी.

88,500 वर्गमीटर क्षेत्र में फैले शो में 750 प्रकार के 10 लाख से ज्यादा फूल लगाए गए हैं. इसमें ऑर्किड, रेनकुंकलस, लिलियम, पेटुनिया और डायनथस जैसी विभिन्न किस्मों के 10 लाख से अधिक पौधों का उपयोग करके बनाए गए फूलों और पौधों की प्रदर्शनी होगी. यहां आपको फूलों से बना प्रवेश द्वार और स्काई गार्डन भी देखने को मिलेगा। फ्लावर शो देखने के लिए आपको ३० रूपये की फ़ीस चुकानी होगी

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH