नई दिल्ली। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक सिटीजन नर्सिंग केयर होम में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने 6 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 5.14 मिनट पर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी, ग्रेटर कैलाश II के ई ब्लॉक स्थितस्थित अनंतारा केयर होम सिटीजन नर्सिंग होम के सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर सुबह आग लग गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रण में किया
दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि ग्रेटर कैलाश II के एक सीनियर सिटीजन केयर होम में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई। हम सीनियर सिटीजन केयर होम की वैधता (केयर होम की एनओसी) की जांच कर रहे हैं। साथ ही आग लगने के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।