Top NewsUttar Pradesh

सपा मीडिया सेल का संचालक गिरफ्तार, अभद्र और अशोभनीय ट्वीट करने का है आरोप

लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष अग्रवाल बीते काफी समय से अभद्र और अशोभनीय ट्वीट कर रहा था। 6 जनवरी को लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। इसको लेकर जरतगंज कोतवाली में तीन केस दर्ज कराए गए थे।

शिकायत देने वालों में एक महिला पत्रकार दिव्या गौरव त्रिपाठी भी थीं। दिव्या ने शिकायत में कहा था कि समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से उनको और परिवार को गोतस्करी में शामिल होना बताया गया। मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किए जाने का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर बयान जारी कर मनीष को रिहा करने की मांग की गई है। सपा ने मनीष को गिरफ्तार किए जाने को निंदनीय और शर्मनाक बताया है। अखिलेश यादव खुद मनीष की रिहाई के लिए यूपी पुलिस के मुख्यालय भी पहुंचे, लेकिन उनको कोई बड़ा अफसर वहां नहीं मिला।

उधर, सपा की तरफ से मनीष की रिहाई की मांग पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तंज कसा है और फटकार लगाई है। यूजर्स ने मनीष के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स भी समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं। जिनमें मनीष जगन अग्रवाल ने काफी अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH